Agra और Kanpur में दौड़ेगी Metro Rail, केंद्र ने दी मंजूरी| वनइंडिया हिंदी

2019-03-01 99

The Union Cabinet on Friday approved two Metro rail projects in Uttar Pradesh’s Kanpur and Agra at an estimated cost of Rs 20,000 crore in order to boost urban public transport connectivity.Both the projects will be completed in five years.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत आईआईटी से नौबस्ता तक 23.785 किलोमीटर तक का कोरिडोर बनाया जाएगा. इसके कुछ हिस्से भूमिगत और कुछ हिस्से जमीन से ऊपर होंगे.

#ArunJaitly #AgraMetroRail #UnionCabinet

Videos similaires